ऋषिकेश। ऋषिकेश से चंबा जा रही एक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी लंबगांव जा रही जी एम ओ यू की एक बस जिसका नंबर uk 07pc 0430 है। वह भद्रकाली से आगे टिहरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने पर बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।