Mon. Jan 20th, 2025

उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव 2024 की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। राज्य सरकार ने 11 नगर निगमों के लिए चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी चुनाव में 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें नामांकन से लेकर मतदान तक की समय सारणी तय की गई है।

उम्मीदवार 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को की जाएगी। नाम वापसी के लिए 2 जनवरी की तारीख तय की गई है, जबकि 3 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।