हरिद्वार ।– जिला युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा खेल महाकुम्भ 2024 के अन्तर्गत न्याय पंचायत, विकासखण्ड एवं जनपद स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को उनके पुरस्कार की धनराशि उपलब्ध कराये गये बैंक खातों के माध्यम से प्रेषित की गयी है। कतिपय प्रतिभागियों के बैंक खातों में त्रुटि होने के कारण धनराशि वापस प्राप्त हुयी है।
अतः समस्त न्याय पंचायत / विकासखण्ड एवं जनपद स्तर के ऐसे विजेता प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने पुरस्कार की धनराशि हस्तांतरित किए जाने हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय में अपने बैंक खाता से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अवशेष का भुगतान किया जा सके।