-सभी के हो सत्यापन निर्धारित वर्दी में ही करें कार्य
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्रांतर्गत ब्लिंकिट स्टोर पर जाकर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान उनके कार्य क्षेत्र, निवास स्थान एवं अन्य विवरणों की जांच की गई।
साथ ही बाहरी जनपदों से आकर कार्य करने वाले डिलीवरी कर्मियों को अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने, कार्य के दौरान अपनी पहचान पत्र (ID) साथ रखने तथा निर्धारित यूनिफॉर्म में ही कार्य करने के निर्देश दिए गए।
