Sat. Aug 2nd, 2025

*थाना जीआरपी काठगोदाम*

*SP GRP तृप्ति भट्ट की दूरगामी सोच एवं एक्टिव नेतृत्व से पकड़ में आ रहे नशा तस्कर*

*थाना काठगोदाम को मिली बड़ी सफलता*

*63 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार*

*शानो शौकत की जिंदगी जीने के लिए अधिक पैसे कमाने के लालच में बन गया शराब तस्कर*

*चौकी जीआरपी लालकुआं थाना जीआरपी काठगोदाम के गुड वर्क को मिली सराहना।

IPS तृप्ति भट्ट ने जब से जीआरपी का कार्यभार संभाला है तब से समय-समय पर होने वाली क्राइम मीटिंग व निरीक्षण के दौरान इनके द्वारा अधीनस्थों को बेहतर कार्य करने हेतु मोटिवेट एवं अपने कार्य में निरंतरता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है जिसके सफल परिणाम अब सामने नजर आ रहे हैं।

कप्तान द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को अवैैध देशी शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक स्ट्रेटजी के तहत टीम गठित करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर काम करते हुए थाना जीआरपी काठगोदाम प्रभारी नरेश कोहली के नेतृत्व में पुलिस चौकी जीआरपी लालकुआं प्रभारी त्रिभुवन जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ रेलवे ट्रैक चैकिंग लालकुआं गूलरभोज के दौरान, कंधे पर मटमैले रंग के कट्टे को लेकर जा रहे एक व्यक्ति को, शक होने पर दौड़कर पकड़ा जिसके कब्जे से 63 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

थाना जीआरपी काठगोदाम में मु0अ0सं0- 22/25 धारा- 60 आबकारी अधि0 बनाम कुलदीप सिंह पंजीकृत किया गया।

*शानो शौकत के लिए जोड़ रहा था पैसे–*

पकड़ा गया अभियुक्त कुलदीप सिंह कक्षा 2 तक पढ़ा लिखा है और अपने घर में बड़ा है जिनकी पिछले साल ही शादी हुई। कुछ समय रुद्रपुर के सिडकुल एरिया में फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी भी की लेकिन वहां अधिक पैसे नहीं मिल पा रहे थे और छुट्टी होने पर पैसे कट भी रहे थे जबकि अभियुक्त कुलदीप ठाठ-बाट से रहना चाहता था। इसपर अधिक पैसे कमाने के लालच में अवैध कच्ची शराब की तस्करी के धंधे में पड़ गया। एक बार पहले भी जनपद नैनीताल से शराब की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।

थाना जीआरपी काठगोदाम के अंतर्गत चौकी लालकुआं की इस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

*अभियुक्त–*

कुलदीप सिंह पुत्र श्री चिमन सिंह पुत्र निवासी- सहारा वाला थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बिंदु खेड़ा लाल कुआं उम्र-25 वर्ष

*आपराधिक इतिहास–*

मुकदमा अपराध संख्या 45/25 धारा 60 ex act थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल

*पुलिस टीम चौकी जीआरपी लालकुआं*

1) चौकी प्रभारी त्रिभुवन जोशी

2) कानि0 जीआरपी राजेश मेहरा

3) हो0गार्ड भोपाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *