Mon. Apr 28th, 2025

ऋषिकेश: आगामी 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के चलते कॉलेज में गहमागहमी तेज हो गई है. एबीवीपी और एनएसयूआई एवं अन्य दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लेकिन सबसे बड़ी खबर है कि ऋषिकेश पीजी कॉलेज के लिए एनएसयूआई ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार आज शाम या कल तक एबीवीपी भी अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को सामने ला सकती है.

बता दें कि आज मंगलवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी द्वारा ऋषिकेश पीजी कॉलेज के लिए रोहित नेगी का नाम अध्यक्ष पद हेतु सामने लाया गया है. वहीं यश गर्ग को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में घोषित कर दिया गया है. बता दें कि रोहित नेगी कॉलेज में एमकॉम के छात्र हैं.

हालांकि एक रोज पहले सोमवार के दिन एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे. जिसमें उनकी मांग थी कि कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता को ही टिकट देना चाहिए. हिमांशु जाटव को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने को लेकर मांग की जा रही थी. लेकिन आज रोहित नेगी को अध्यक्ष पद का दावेदार बना दिया गया. जिसके बाद अब देखना होगा कि क्या एनएसयूआई मिलकर अपने प्रत्याशी को जिताने में कामयाब रहेगी या फिर आपसी फूट के चलते एनएसयूआई को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *