Wed. Feb 5th, 2025

घनसाली: टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के तहत घनसाली में उत्तराखंड के युवा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पूर्ण करेंगे।

मीडिया से बातचीत करते वीरेंद्र दत्त सेमवाल

उत्तराखंडवासी इन लोकसभा चुनावों में टिहरी गढ़वाल के साथ पांचों लोकसभा क्षेत्रों में भी कमल खिलाकर पूरे देश को एक बड़ा संदेश देंगे। इस अवसर पर घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने टिहरी गढ़वाल की जनता को प्रधानमंत्री को सशक्त करने औरटिहरी को विकास और समृद्धि की ओर ले जाने के लिए कमल पर वोट करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *