हरिद्वार । जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पाण्डे ने अवगत कराया है कि खेल महाकुम्भ 2025-26 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025 (राज्य स्तरीय प्रतियोगिता) का आयोजन के दूसरे दिन रस्साकसी अंडर 19 में राज्यसभा क्षेत्र हरिद्वार (रुड़की) प्रथम, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार द्वितीय एवं लोकसभा क्षेत्र टिहरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग रस्साकसी में राज्यसभा क्षेत्र हरिद्वार (रुड़की) प्रथम, ऊधमसिंहनगर ने द्वितीय व लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालक वर्ग रस्साकसी में लोकसभा क्षेत्र ऊधमसिंहनगर प्रथम, लोकसभा क्षेत्र पौडी ने द्वितीय व देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मलखम्ब अण्डर 14 गाँव प्रतियोगिता में प्रथम उधमसिंहनगर नैनीताल, द्वितीय लोकसभा हरिद्वार व उत्तरकाशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर 14 बालक मलखम्ब प्रतियोगिता में प्रथम लोकसभा हरिद्वार, द्वितीय उधमसिंहनगर नैनीताल व लोकसभा टिहरी गढ़वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोली (कंचा) अण्डर 14 गाँव प्रतियोगिता में लोकसभा हरिद्वार प्रथम, देहरादून द्वितीय व टिहरी गढ़वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोली (कंचा) अण्डर 14 बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम संसदीय क्षेत्र उधमसिंहनगर नैनीताल, द्वितीय देहरादून व पिथौरागढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र द्वारा प्रतिभागियों को आर्शीवचन दिया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में नोडल खेल महाकुम्भ 2025 युवा कल्याण विभाग, मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बहादराबाद सोनू कुमार, रूड़की अनिल कुमार, भगवानपुर विक्रान्त चौधरी, खानपुर आशीष, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार जितेन्द्र पुण्डीर, खेल विभाग के खेल समन्वयक, शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक तथा युवा कल्याण विभाग से अवैतनिक व्यायाम /खेल प्रशिक्षक तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का संचालन नोडल मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी, हरिद्वार मुकेश कुमार भट्ट ने किया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि 29 जनवरी 2026 को जनपद स्तरीय पावरलिफ्टिंग कराटे प्रतियोगिता का ट्रायल योग स्थलीय खेल परिसर रोशनाबाद में किया जाएगा सभी प्रतिभागी मूल निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र स्कूल की मार्कशीट दो फोटो सहित ट्रायल में प्रतिभा करना सुनिश्चित करें।
