Tue. Jan 27th, 2026

राष्ट्र सेविका समिति एवं प्रेम हॉस्पिटल, हरिद्वार द्वारा महर्षि विद्या मंदिर, हरिद्वार (जगजीतपुर) में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

हरिद्वार।राष्ट्र सेविका समिति के तरुणी विभाग के तत्वावधान में महर्षि विद्या मंदिर, हरिद्वार (जगजीतपुर) में दिनांक 27 जनवरी 2026, मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हित में आयोजित किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं दंत परीक्षण किया। बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, जंक एवं फ़ास्ट फ़ूड के दुष्प्रभावों तथा संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी।

दंत रोग विशेषज्ञों ने दांतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे दांतों में कीड़ा लगना, दांत दर्द, पायरिया (मसूड़ों से खून आना) आदि की जांच कर आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया। साथ ही बच्चों को दांतों की सही सफाई, सही तरीके से ब्रश करने की विधि, प्रत्येक 6 माह में नियमित दंत जांच कराने तथा रूट कैनाल ट्रीटमेंट जैसी प्रक्रियाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविर में मुख्य रूप से

डॉ. संध्या शर्मा (एम.बी.बी.एस., एम.डी.) – स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. प्रकाश चंद्र सिंह (एम.बी.बी.एस., एम.डी.) – नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ. प्रियंका शर्मा (बी.डी.एस., एम.डी.एस.) – मुख्य दंत शल्य चिकित्सक एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ,डॉ. सोनी सिंह (बी.डी.एस.) – दंत शल्य चिकित्सक,तथा जूनियर रेजिडेंट डॉ. सत्यम सिंह उपस्थित रहे।

विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण कराया। राष्ट्र सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका योगा. दीप्ति जी ने बताया कि समिति पूर्व में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करती रही है तथा भविष्य में भी समाज सेवा हेतु ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव त्यागी जी का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके कुशल नेतृत्व में समस्त व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से संपन्न हो सकीं।

कार्यक्रम की सफलता में राष्ट्र सेविका समिति के तरुणी विभाग की प्रमुख एडवोकेट प्राची जी, चिकित्सकों की टीम, विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती भावना चौहान के सक्रिय सहयोग एवं समर्पित योगदान की सराहना की गई। जयज्योति जी द्वारा शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत जिम्मेदारी और तत्परता दिखाई गई, जो अत्यंत प्रशंसनीय रही।

श्री उपेन्द्र सिंह ने आयोजन की व्यवस्था को सुचारु रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए वे विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र हैं।

श्री भूपेन्द्र सिंह का सहयोग भी शिविर को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय रहा; उन्होंने पूरे कार्यक्रम में लगन एवं सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव त्यागी जी एवं समस्त स्टाफ द्वारा चिकित्सकों की टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *