Mon. Jan 26th, 2026

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई पटकथा लिखती हरिद्वार पुलिस*

*फिल्ड में अपने कार्यों से अन्य के लिए उदाहरण पेश करते जवान सम्मानित*

*हरिद्वार में तैनात 11 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति डिस्क से किया गया सम्मानित*

*सेवा एवं विशिष्ट कार्यों के आधार पर किया गया है सम्मानित*

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)

1- सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)

1- पूर्ण सिंह रावत, मुख्य आरक्षी, जनपद हरिद्वार।

 

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)

1- जितेंद्र चौधरी, एसपी हरिद्वार

2- निशा यादव, एसपी हरिद्वार

3- अभय कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार

4- शांति कुमार, निरीक्षक हरिद्वार

5- दीप गौड़, आरक्षी जनपद हरिद्वार

6- राहुल आर्य, आरक्षी जनपद हरिद्वार

7- ललित मोहन बिष्ट, आरक्षी जनपद हरिद्वार

हर्षिल व थराली में आई प्राकृतिक आपदा में विशिष्ठ कार्य करने हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’

1- विवेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार

2- प्रदीप बिष्ट, निरीक्षक, जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *