दिनांक 24/12/2025 को महेशी देवी पत्नी स्व० नोखे सिंह, उम्र 75 वर्ष, निवासी ग्राम लोधी बगोली, थाना बगोली, जिला हरदोई (उ०प्र०) अपने परिजनों के साथ हरिद्वार हरकी पैड़ी भ्रमण हेतु आई थीं।
दिनांक 25/12/2025 को हरकी पैड़ी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उक्त बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से बिछुड़ गई तथा रात भर भटकने के उपरांत दिनांक 26/12/2025 की सुबह कोतवाली ज्वालापुर पहुँची।
अत्यधिक ठंड के कारण बुजुर्ग महिला ठिठुर रही थी, जिसे तत्काल थाने पर लाकर गर्म कपड़े, शॉल आदि उपलब्ध कराए गए, अलाव जलाकर सूक्ष्म जलपान कराया गया। मानवता का परिचय देते हुए महिला की पूरी देखभाल की गई।
कुछ समय बाद महिला थोड़ा सहज होने पर अपना नाम महेशी देवी, निवासी हरदोई बता सकी, परंतु उनके पास कोई मोबाइल नंबर अथवा अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं थी, जिससे परिजनों की पहचान करना अत्यंत कठिन हो रहा था।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला की फोटो व सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई तथा महिला को साथ लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में परिजनों की तलाश की गई। स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि महिला के परिजन भी रात भर से उसकी तलाश कर रहे हैं।
लगातार प्रयासों के उपरांत हरकी पैड़ी क्षेत्र में महिला के परिजनों को खोज निकाला गया। परिजनों से मिलते ही बुजुर्ग महिला अत्यंत भावुक एवं प्रसन्न हुई।
ज्वालापुर पुलिस के अथक प्रयासों से बुजुर्ग महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त किया गया।
आमजनमानस, मीडिया एवं परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस की इस मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1. म०हे०का० कमला चौहान
2. म०हो०गा० शायरा बानो
3. म०हो०गा० राजेन्द्र कौर
