Thu. Dec 25th, 2025

*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं लाइफ सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

जिलाधिकारी महोदय, रूद्रप्रयाग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तथा अपर जिलाधिकारी महोदय एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद रूद्रप्रयाग के खांकरा स्थित मैक्स इफ्रां इंडिया लिमिटेड में आज दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं लाइफ सेफ्टी पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में आपदा न्यूनीकरण, त्वरित राहत, बचाव कार्य एवं जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपद रूद्रप्रयाग की मास्टर ट्रेनर कु० सीमा परमार (डी0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0) द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान क्षेत्र में विद्यमान एवं संभावित प्राकृतिक आपदाओं, आपदा के प्रकार, आपदा से पूर्व की तैयारी, आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय तथा आपदा पश्चात की आवश्यक कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में बेसिक आपदा प्रबंधन उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले आवश्यक कार्य, अस्थायी स्ट्रेचर बनाने की विधि, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग से बचाव के उपाय, जंगली जानवरों से सतर्क रहने के तरीके तथा बाढ़ से बचाव के उपायों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त जनपद एवं राज्य स्तर के आपातकालीन टोल-फ्री नंबरों की जानकारी देने के साथ-साथ मैक्स इफ्रां इंडिया लिमिटेड, खांकरा परिसर में स्थित सुरक्षित स्थानों एवं निकासी मार्गों के संबंध में भी अवगत कराया गया।

साथ ही सभी उपस्थित कार्मिकों को भू-देव एप के बारे में जानकारी देते हुए एप डाउनलोड भी करवाया गया। इस अवसर पर मैक्स इफ्रां इंडिया लिमिटेड, खांकरा के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित कुल 100 से अधिक कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *