पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने लगाए सामाजिक व राजनीतिक छवि खराब करने के आरोप
हरिद्वार। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैंं। उन्होंने कहा कि उर्मिला सनावर स्वयं को उनकी पत्नी बताकर सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का काम कर रही हैं। राठौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि वह वास्तव में उनकी पत्नी हैं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं, न कि सोशल मीडिया के माध्यम से चरित्र हनन करें। सुरेश राठौर ने कांग्रेस की मान्यता भी रद्द करने की मांग की।
प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उनके परिवार को तोड़ने और उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कालनेमी जैसे शब्दों का प्रयोग कर बदनाम किया गया। उर्मिला सनावर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करायी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर कांग्रेस के संपर्क में है। उर्मिला सनावर के फोन की फोरेसिंक जांच की जाए। जिससे सामने आ जाएगा कि कांग्रेस के कौन-कौन नेता उर्मिला सनावर से संपर्क कर रहे हैं। सुरेश राठौर ने कहा कि पूरा प्रकरण कांग्रेस की साजिश है। सब कुछ कांग्रेस के इशारे पर किया जा रहा है। उर्मिला सनावर को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही कांग्रेस ने अंकिता भंडारी की मौत को मजाक बनाकर रख दिया है। प्रदेश का माहौल खराब कर रही कांग्रेस की मान्यता समाप्त की जाए। राठौर ने मांग की पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उर्मिला सनावर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि वे दोषी हैंं तो किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। सुरेश राठौर ने कहा कि उन्होंने भाजपा के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। अपने खिलाफ दर्ज ताजा मुकदमे को लेकर राठौर ने कहा कि यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।
