Tue. Dec 23rd, 2025

अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन की कड़ी कार्यवाही

अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन !

तहसील टीम द्वारा सलेमपुर में अवैध खनन कर रहे 02 जेसीबी एवं 02 ट्रैक्टर ट्रेली किए गए सीज

हरिद्वार । सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि सलेमपुर तथा पूरनपुर, साल्हापुर में अवैध खनन के सूचना पर उनके निर्देशन में तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए, तहसील की टीम मौके पर पहुंची तथा 02 जेसीबी तथा 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पाए गए,जिन्हें सीज कर सुमन नगर चौकी के सुपुर्द किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *