जनपद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक्शन में*
*जनपद में सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किसी भी दशा में न हो अतिक्रमण*
*सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने के दिए गए निर्देश*
*जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सफाई अभियान में संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने के दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अमरापुर घाट एवं शंकराचार्य चौक पर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा*
*कूड़ा निस्तारण के उचित प्रबंधन हेतु नगर निगम को बेहतर कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश*
*अतिक्रमण एवं स्वच्छता अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य नगर अधिकारी नंदन कुमार,उप जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,एनएचआई के अधिकारियों के साथ की डाम कोठी में की बैठक*
*हरिद्वार । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किए अतिक्रमण को हटाने एवं जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान में और अधिक तेजी लाने के लिए संबंधित एशियाई के साथ डाम कोठी में की गई बैठक।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो तथा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि जनपद को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान में सभी अधिकारी और तेजी लाए तथा अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था पर और अधिक फोकस देने को कहा है ताकि जनपद को स्वच्छ, सुंदर जनपद बनाए जा सके।
*सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश*
बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए है कि उनकी भूमि पर जो भी अतिक्रमण किया गया है,उस अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए,संबंधितों को नोटिस निर्गत करते हुए अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्यवाही करना सुनाश्चित करे,इसमें यदि प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है तो अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए है कि उनकी भूमि पर जो भी गंदगी है उन क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य त्वरित गति से किया जाए।
उन्होंने सिंचाई विभाग हरिद्वार को भी निर्देश दिए है कि वह भी अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्परता से करे एवं सभी क्षेत्रों में साफ सफाई करना भी सुनाश्चित करे, सफाई में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए ।
*एनएचआई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश*
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किया गया है,उसको चिन्हित करते हुए उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए,इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए गए।
*नगर निगम को कूड़ा निस्तारण के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त से कहा कि आगामी कुंभ मेले को सफलतापूर्व संपन्न कराने के लिए कचरा प्रबन्धन के उचित निस्तारण हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार करने को कहा इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कही भी कूड़े के ढेर न हो उनके उचित निस्तारण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित करते हुए नगर निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए।
*उप जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने के दिए निर्देश*
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्रांतर्गत राजस्व भूमि पर कही अतिक्रमण किया गया है तो उसको चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनाश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए सफाई अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करे।
*जिलाधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी ने अमरापुर घाट एवं शंकराचार्य चौक क्षेत्रांतर्गत की जा रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया*
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा जो भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई का कार्य किए जा रहा है उसको बेहतर ढंग से किए जाए तथा शंकराचार्य चौक के आसपास सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए इसके साथ ही घाटों के किनारे किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न किया जाए।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम नंदन कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा,प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई संतोष साही,एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश भारत भूषण, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार सैनी,सहायक अभियंता सिंचाई हरिद्वार विजय सिंह,उप राजस्व अधिकारी सिंचाई कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।
