*कोतवाली मंगलौर*
*छमाही निरीक्षण करने कोतवाली मंगलौर पहुंचे एसपी देहात*
*सुधार के लिए अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ मंगलौर सहित कोतवाली का फोर्स रहा मौके पर मौजूद*
*दारोगाओं की शस्त्र दक्षता जांचने के लिए मुआयने के दौरान आंखों पर पट्टी बांधकर खोली और जोड़ी पिस्टल*
*निरीक्षण उपरांत CEIR पोर्टल से बरामद 15 मोबाइल फोन मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द*
आज दिनांक 21.12.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल द्वारा थाना कोतवाली मंगलौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण में थाना कार्यालय, सरकारी संपत्ति का रखरखाव, थाना मालखाना, महिला डेस्क, थाना परिसर की साफ सफाई, आदि अनेक पहलू का निरीक्षण किया गया।
इससे अतिरिक्त CEIR पोर्टल से बरामद 15 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार द्वारा संबंधित व्यक्तियों के सुपुर्द किया किए गए।

मोबाइल फोन मिलाने पर सभी व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
