Fri. Nov 21st, 2025

जनपद चमोली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में भालू एवं गुलदार द्वारा किए जा रहे जानलेवा हमलों को लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वार्तालाप कर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मानव–वन्यजीव संघर्ष पर गंभीरता से चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आम जनता की जान-माल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त को और अधिक मजबूत एवं नियमित किया जाए तथा विशेष रूप से संवेदनशील व अति-जोखिम वाले इलाकों में अतिरिक्त वन सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि मानव पर हमला करने वाले भालू, गुलदार सहित अन्य हिंसक वन्यजीवों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार चिह्नित करते हुए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने, आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु CAMPA मद से ₹50 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक (CWLW) को आवश्यक मांग प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

इस दुखद घटनाक्रम में मंत्री सुबोध उनियाल ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आम जनता की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *