Fri. Nov 21st, 2025

*हरिद्वार पुलिस*

*नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाए जाने हेतु SSP हरिद्वार के नेतृत्व में प्रयास जारी*

*एएसपी ज्वालापुर द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/ प्रतिनिधियों के साथ पुलिस कार्यालय में की गई बैठक*

*बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक संस्थानों का पुलिस के साथ समन्वय बनाना था*

*भविष्य के नागरिकों को सही मार्गदर्शन व नशे के गिरफ्त में आने पर सही काउंसलिंग हमारा दायित्व*

*CMO हरिद्वार की अध्यक्षता में बच्चों के लिए जाएँगे रैंडम सैंपल, जिससे पता चलेगा की नशे की गिरफ्त में तो नहीं छात्र*

*सभी से अपील की गई है कि वे बच्चों से एंटी ड्रग डिक्लेरेशन फॉर्म / सहमति पत्र भरवाएँ*

*स्कूलों एवं कॉलेजो के सार्थक योगदान से ही हम बना पाएंगे समाज को बेहतर*

*उपस्थित सभी शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा दिया जाएगा पूर्ण योगदान*

आज दिनांक 21/11/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन हरिद्वार जितेंद्र चौधरी द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड–देवभूमि अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का आयोजन पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में किया गया, जिसमें जनपदीय एएनटीएफ (ANTF) की टीम भी सम्मिलित रही।

बैठक का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना तथा विद्यार्थियों में नशा-मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

बैठक में उपस्थित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्यों व प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने संस्थानों में एंटी ड्रग कमेटी एवं एंटी ड्रग क्लब का गठन करें।

सभी शिक्षण संस्थान/प्रबंधक छात्रों से एंटी ड्रग डिक्लेरेशन फॉर्म / सहमति पत्र भरवाएँ, इन सहमति पत्रों के आधार पर कुछ विद्यार्थियों का रैंडम एंटी ड्रग टेस्ट सीएमओ हरिद्वार की टीम द्वारा किया जाएगा।

बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने अपने सुझावों एवं संस्थानों से संबंधित समस्याओं को भी साझा किया। इन बिंदुओं के निराकरण हेतु संबंधित थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

नगर क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने बैठक में सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *