Fri. Aug 22nd, 2025

*कोतवाली ज्वालापुर*

*मकान मालिक के बेटे पर लगे नाबालिग किराएदार से दुष्कर्म के गंभीर आरोप*

*दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*

दिनांक 21.08.25 को कोतवाली ज्वालापुर पर वादीया द्वारा अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में मकान मालिक के बेटे मोहित पुत्र रमेश पेशकार निवासी बकरा मार्केट कोतवाली ज्वालपुर हरिद्वार के विरुद्ध मु0अ0स0 434/25 धारा 351(2),65 (1) बी0एन0एस0 3(क) /4(2) पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 21.08.2025 को अभियोग पंजीकृत होने के चंद घण्टो में भी सुरागरसी व पतारसी करते हुये अभियुक्त को लाल पुल निकट नहर पटरी ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*

मोहित पुत्र रमेश पेशकार निवासी बकरा मार्केट कोतवाली ज्वालपुर उम्र 36 वर्ष

*पुलिस टीम*

1. म0उ0नि0 ललिता चुफाल

2- का0 गणेश तोमर

3- का0 दिनेश वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *