मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक श्री प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने दोनों नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की।