Wed. Aug 13th, 2025

हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज नरेंद्र दत्त के नेतृत्व में ईंधन को बचा कर भारत को सशक्त बनाने के लिए एक पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंगलवार को पदयात्रा से पूर्व

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष के आदेशानुसार विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में किशोर युवाओं के साथ शिवडेल इन्टरमीडिएट कॉलेज रानीपुर, में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने युवाओं से वार्ता के दौरान बताया कि युवा भारत के उज्जवल भविष्य है यदि हमें भारत के भविष्य को सुरक्षित रखना है तो युवाओ को सुशिक्षा सुसंस्कार घर से देना आरम्भ करना होगा। युवाओं से वार्ता करते हुए सचिव सिमरनजीत कौर ने युवाओ को बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 ए में भारत के प्रत्येक नागरिक का कानूनी सहायता प्राप्त करने का मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर डिप्टी लीगल ऐड डिफेन्स काउन्सिल अरविन्द कुमार श्रीवास्तव , शिवडेल कॉलेज के प्राधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

इसी उपलक्ष्य मे प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र दत्त की अगुवाई में समस्त न्यायिक अधिकारी, न्यायालय परिसर के कर्मचारी व बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा व सचिव सतीश चौहान के साथ अधिवक्तागण के साथ पद यात्रा निकाली । इस अवसर पर श्री दत्त ने कहा कि हमे भारत को सशक्त बनाना है जिस कारण हमे ईधन रहित यात्रा यानी साईकिल से एवं पैदल चलकर ईधन को बचाना चाहिए है । इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में एक छायादार पौधा लगा कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *