Sun. Dec 22nd, 2024

हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर की दो छात्राओं का 14 वी नेशनल सीनियर हाॅकी चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। उत्तराखंड हाॅकी के महासचिव नरेन्द्र सिंह बाफोला ने इस बात की पुष्टि पत्र के माध्यम से की है। कन्या गुरुकुल परिसर की कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने चयनित छात्राओं प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारिया को बधाई दी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहा कि गुरुकुल की बेटियों ने अपने हुनर के बल पर समाज मे बेहतर मुकाम हासिल किया है। आज के बदले परिवेश मे बेटिया खेल के क्षेत्र मे ऊचांईया प्राप्त करके अपने कैरियर को संवार रही है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं मे प्रतिभाओं की कमी नही है, आज बेटिया किसी भी क्षेत्र मे बेटो से कम नही है।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डाॅ0 अजय मलिक तथा एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चौहान ने चयनित प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारिया को नेशनल चैम्पियनशिप तथा हल्द्वानी मे चल रहे प्रशिक्षण कैम्प की बधाई दी। कन्या गुरुकुल परिसर की डाॅ0 बिन्दु मलिक, हिमानी शर्मा, प्रो0 मुदिता अग्हिोत्री, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 नमिता जोशी आदि ने भी शुभकामनाएं दी है।

The post गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय कन्या गुरुकुल की दो छात्राओं का 14वी नेशनल सीनियर हॉकी चैंपियनशिप में हुआ चयन, कुलपति सहित अन्य लोगों ने दी छात्राओ को बधाई first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *