देहरादून। तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब की यात्रा का शुभारंभ 25 मई को होगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट की। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा 25 मई को तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब की यात्रा का शुभारंभ तथा 10 अक्टूबर को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस पर सहमति दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
The post 25 मई को खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट first appeared on viratuttarakhand.