Wed. Aug 20th, 2025

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र में हो रही सट्टेबाजी /खाईवाडी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी*

*दो सटोरिए आये हरिद्वार पुलिस की हिरासत में*

दिनांक 18.08.2025 को ज्वालापुर पुलिस द्वारा निर्देश पर ज्वालापुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो मोहल्ला तेलियान व ज्वाला दास आश्रम से गस्त के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध जुआ सट्टा,खाईबाडी करते हुये सट्टा पर्ची एक पेन व नगद रुपयो के साथ पकडा गया।

आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*

1-ओम प्रकाश पुत्र किशन लाल निवासी मोहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

2-अंशुल उर्फ लाला पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर a7 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

*बरामदगी*

1- ओमप्रकाश से बरामद सट्टा पर्ची. पेन .नगद ₹1920/-

2- अंशुल उर्फ लाला से बरामद सट्टा पर्ची ,पैन, नगद ₹1730/-

*पुलिस टीम*

1-कांस्टेबल अमित गौड

2-कांस्टेबल राजेश बिष्ट

3-कांस्टेबल अर्जुन सिंह

4-कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *