Sun. Aug 17th, 2025

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया स्कूटी चोर*

*अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका आरोपी*

दिनांक 15-08-25 को वादी अमित कुमार पुत्र रामपाल निवासी 22 बी बिष्णु गार्डन न्यू कृष्णा नगर थाना कनखल हरिद्वार के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस पोर्टल एप के माध्यम से अपनी स्कूटी एक्टिवा होण्डा नं0-UK-08-L-0903 को अज्ञात चोर द्वारा वी मार्ट न्यू हरिद्वार निकट चन्द्राचार्य चौक से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में ई-एफआईआर दर्ज करवायी गयी। पोर्टल पर प्राप्त ई-एफआईआर का दिनांक 16-8-25 को थाना हाजा पर मु0अ0सं0-422/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16-08-25 को वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मेहरबान पुत्र अली हसन निवासी पुरानी मस्जिद के पास ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-36 वर्ष को चोरी की स्कूटी एक्टिवा होण्डा उपरोक्त के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी की गयी।

अभियुक्त मेहरबान उपरोक्त पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त* –

मेहरबान पुत्र अली हसन निवासी पुरानी मस्जिद के पास ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-36 वर्ष

*बरामदगी* –

स्कूटी एक्टिवा होण्डा नं0-UK-08-L-0903

*पुलिस टीम*

1- अ030नि0 गम्भीर तोमर

2- का0 514 मनोज डोभाल

3- का0 09 रोहित बरोडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *