Thu. Aug 7th, 2025

हरिद्वार। इन दिनों अत्यधिक बारिश होने के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर चल रही है। इसी क्रम में अत्यधिक बारिश होने के कारण हरिद्वार से 8 किलोमीटर दूरी पर राजा जी टाइगर रिजर्व रानीपुर रेंज हरिद्वार बीएचईएल मेन गेट स्टेडियम के समीप रानीपुर जंगलात चौकी से उत्तर की ओर शिवालिक पर्वत मालाओ की उपत्यका सुरकुट पर्वत पर सिद्धपीठ मां भगवती श्री सुरेश्वरी देवी मंदिर स्थित है। सिद्धपीठ श्री सुरेश्वरी देवी मंदिर का मार्ग भी नदी के रास्ते में होने के कारण अत्यधिक मात्रा में बारिश होने से टूटकर बह गया है। जिस कारण मंदिर पहुंचना असंभव हो गया है।

बुधवार को सिद्धपीठ माँ भगवती श्री सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबंधक समिति रजि. के सदस्यों ने मंदिर मार्ग पर जाकर मार्ग की खराब स्थिति का जायजा लिया। मंदिर के मार्ग की खराब स्थिति को देखकर मंदिर समिति के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बारिश की स्थिति नियंत्रित होने पर मंदिर मार्ग को पुनः ठीक कराते हुए सुचारू रूप से आमजन के लिए प्रयोग में लाने के लिए निवेदन किया है। जिससे कि भविष्य में मंदिर मार्ग आमजन के लिए सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके।

निवेदक –

आशीष मारवाड़ी
मंत्री
श्री सुरेश्वरी देवी मन्दिर प्रबन्धक समिति रजि. ज्वालापुर हरिद्वार
9837229464
9319024993
अभिनव कीर्तिपाल
9536137160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *