*साइबर सेल हरिद्वार*
*साइबर ठगी के शिकार को साइबर सेल हरिद्वार ने दिलाई राहत*
*ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर HIBOX अर्निंग ऐप से ₹14 लाख रुपये ठगी का शिकार हुआ था पीड़ित*
*मात्र ट्रांजेक्शन से साइबर ट्राम ने ढूँढ निकाला खाता व पेमेंट गेटवे*
*पीड़ित से ठगी गई 13.49 लाख की धनराशि को पीड़ित को कराया वापस*
*जानिए क्या है मामला:-* दिनांक: 27.08.2024 को सुमित निवासी सुनारों वाली गली बहादराबाद ने थाना बहादराबाद आकर तहरीर दी कि साइबर ठगों द्वारा उनसे ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर HIBOX Earning App के जरिए धोखाधड़ी कर ली गई है। जिसमें उनके एवं उनकी माताजी के खाते से 14 लाख रुपए की धनराशि उड़ा दी गई है।
उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल हरिद्वार व प्रभारी निरीक्षक थाना बहादराबाद को निर्देशित किया गया।
जिसपर थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर उक्त संबंध में साइबर सेल हरिद्वार से उक्त विवेचना में तकनीकी सहायता हेतु पत्राचार किया गया।
उक्त विवेचना में तकनीकी सहायता हेतु निरीक्षक गोविंद कुमार प्रभारी साइबर सेल हरिद्वार द्वारा उक्त धोखधड़ी में संलिप्त खातों की डिटेल हेतु साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया। साइबर सेल टीम द्वारा मात्र ट्रांजेक्शन आईडी के आधार पर संबंधित पेमेंट गेटवे एवं खाता खोज निकाल लिए गए। साइबर सेल द्वारा उक्त खातों को तत्काल फ्रीज करा दिया गया। परंतु साइबर ठगों द्वारा खाते फ्रीज किए जाने से पूर्व ही से उक्त धनराशि अन्य अज्ञात खातों में जमा कर दी गई। जिन खातों के संबंध में जानकारी पेमेंट गेटवे द्वारा भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। जिसपर साइबर एवं थाने की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध खातों से लिंक GST नंबर ट्रैक कर लिए गए। जिनके आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को ढूंढ निकाल लिया गया एवं धनराशि को तुरंत होल्ड कर दिया गया। साइबर सेल हरिद्वार द्वारा संदिग्ध खातों एवं धनराशि की सम्पूर्ण जानकारी विवेचक को उपलब्ध कराई गई। जिसके पश्चात विधिक कार्यवाही के जरिए साइबर सेल हरिद्वार एवं थाना बहादराबाद की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि पीड़ित परिवार के खाते में वापस लौटा दी गई।
पीड़ित परिवार से ठगी जमापूंजी को पुनः वापस पाकर पीड़ित परिवार द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।