Sat. Nov 15th, 2025

  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कुशल निर्देशन तथा माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश, रुद्रप्रयाग के प्रभावी मार्गदर्शन में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग, श्रीमती पायल सिंह की अध्यक्षता में ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

बाल दिवस के अवसर पर सचिव ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस हमें बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उनके सर्वांगीण विकास तथा सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाल स्नेह, उनकी शिक्षा संबंधी दृष्टि एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का विशेष उल्लेख किया।

सचिव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक साक्षरता, बाल अधिकार, बाल विवाह निषेध, नशा उन्मूलन, साइबर अपराधों से बचाव, तथा महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को बताया कि अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी होना सुरक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और सृजनात्मकता के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, रिटेनर अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के कर्मचारीगण, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *