हरिद्वार। 14 नवंबर बाल दिवस पर बच्चों के लिए बाल मेले का शानदार आयोजन नगर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था विद्या विहार एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से किया गया, जिसमें विद्यालय के सीनियर बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अनेक स्टाल लगाए। जिसमें बच्चों ने जमकर खरीदारी की व खाने पीने के स्टाल पर खूब स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।
मेले में बच्चों की मौज मस्ती के लिए मनोरंजन का विशेष प्रबंध किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दे कर मेले के माहौल को मस्ती भरा बना दिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल ने मेले के उद्घाटन अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की अभिरुचियों को इस प्रकार के आयोजनों से अपनी सर्वागीण प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
बाल मेले के संयोजक अपूर्व पालीवाल व अनन्या पालीवाल द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में श्रीमती दीप्ति, श्रीमती रितु, श्रीमती मनीषा, कंचन, रेश्मा, स्वाति, शिल्पा, सिंधिया, अभिलाषा,लीना, मोनिका,रेणु , इंदिरा, संगीता सारिका, गगनदीप, सुनील, प्रवीण श्रीवास्तव, आदि के द्वारा अनेक स्टाल लगाए गए जिसमे स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा बच्चों के गेम आदि भी रहे।
