Wed. Dec 17th, 2025

*विजय दिवस पर आर्मी कैंट रुद्रप्रयाग में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन, वीर सैनिकों के शौर्य को किया गया नमन*

आज जनपद रुद्रप्रयाग स्थित आर्मी कैंट परिसर में विजय दिवस के पावन अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं आम नागरिकों ने भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को स्मरण करते हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में शहीद हुए राइफलमैन शहीद गजपाल सिंह के परिजनों को सम्मानित कर उनके बलिदान को नमन किया गया। साथ ही 1971 के युद्ध में वीरता से भाग लेने वाले राइफलमैन दयाल सिंह को भी विधायक आशा नौटियाल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने 1971 के ऐतिहासिक युद्ध की चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने साहस, रणनीति और शौर्य का परिचय देते हुए देश को विजय दिलाई। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि “विजय दिवस हमारे देश के उन वीर सैनिकों के सम्मान का दिन है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें आने वाली पीढ़ियों को भी देशभक्ति और राष्ट्रसेवा के मूल्यों से जोड़ना होगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार, प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनसूया सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश सुलेही, सेवानिवृत्त सैनिक दलवीर सिंह, हरि सिंह, गिरधर बिष्ट, बलवीर सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।इस दौरान मंच संचालन किशन रावत द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *