Sat. Oct 25th, 2025

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

*वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा स्कूटी सवार संदिग्ध आया पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से तंमचा व जिन्दा कारतूस*

वारदातों के घटित होने के पूर्व ही बतौर प्रिवेंटिव आपराधिक तत्वों को पकड़ने एवं वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के क्रम में कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 24.10.25 को ऋषिकुल पुल की तरफ से नहर पटरी की ओर आ रही एक संदिग्ध स्कूटी को रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी सवार अपनी स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन तेजी के चलते स्कूटी से अनियंत्रित होकर नहर पटरी में श्रीराम घाट के सामने पार्क के पास पड़ी बजरी में फिसल गयी।

संदिग्ध को पुलिस कर्मियों ने घेर घोटकर व आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा जिसके बैरल मे जिंदा कारतूस लोड किया हुआ था, को बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि संदिग्ध ने यह तमंचा रंजिशन एक आदमी को डराने के लिए रखा हुआ था।

बरामदगी के आधार पर आरोपी युवक को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को मा0न्यायालय से समय से पेश किया जायेगा।

*दर्ज मुकदमा-*

मु0अ0स0 693/25 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट

*पकड़ा गया आरोपित-*

संयम असवाल पुत्र हरि सिंह असवाल निवासी नियर टाटा मोटर्स लोधा मण्डी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

*बरामद माल-*

1- तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस

2- स्कूटी HONDA DIO

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 आशीष नेगी

2- अ0उ0नि0 दिनेश कुमार

3- कां0 जसवीर

4- कां0 सत्यपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *