*कोतवाली रानीपुर*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध कमर तोड़ अभियान जारी*
*रानीपुर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही 08 किलो अवैध गांजा बरामद, 02 महिला व 01पुरुष तस्कर हिरासत में*
*थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इक्कठा कर छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे*
*हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी रहेगा जारी*
“नशा मुक्त देवभूमि – 2025” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध संघन अभियान जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 31.07.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस व ANTF टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को हिरासत में लिया, उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
चैकिंग के दौरान विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते (यूकेलिप्टस बाग के पास) एक संदिग्ध पुरुष व दो महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी मुस्ताक पुत्र ताहिर के पास से 2.045 किलो अवैध गांजा एक सफेद कट्टे में, आरोपी महिला पत्नी मुस्ताक और पत्नी नवाब के पास से 5.870 किलो अवैध गांजा उनके बैगों से बरामद हुआ ,तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7.915 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा हरिद्वार में आने वाले बाबाओं से थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा करते थे और फिर उसे छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर ₹100 प्रति पुड़िया बेचते थे।
तीनों लंबे समय से यह काम मिलकर कर रहे थे और आज भी गांजा बेचने हरिद्वार जा रहे थे।
आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 305/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1. मुस्ताक पुत्र ताहिर निवासी मकान नं-112 विष्णुलोक कॉलोनी, रानीपुर, उम्र 56 वर्ष।
2. महिला पत्नी मुस्ताक निवासी मकान नं-112, विष्णुलोक कॉलोनी, रानीपुर, उम्र 48 वर्ष।
3. महिला पत्नी नवाब निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर, उम्र 45 वर्ष।
*बरामदगी:*
• कुल 7 किलो 915 ग्राम अवैध गांजा
*अपराधिक इतिहास:*
1.महिला पत्नी मुस्ताक-
मु0अ0सं0 105/25, धारा 8/20/60 NDPS
2.मुस्ताक-मु0अ0सं0 47/22, धारा 8/20 NDPS
*पुलिस टीम:*
1.प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2.अ.उ.नि. रीना कुवँर
3.कां. गिरेन्द्र सिंह
4.कां विरेन्द्र सिंह,
5.कां सुरेन्द्र तोमर,
6.कां दिगपाल राणा,
7.म.का. अनीता गुसाईं
*ANTF टीम:*
1.प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
2.उ.नि. रणजीत सिंह
3.कां. सतेन्द्र चौधरी
4.म.का. चाँदनी विष्ट