खानपुर : लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत खानपुर चौधरी नरेश कुमार के आवास कार्यालय पर पहुंचे जहाँ खानपुर ग्राम वासियों ने उनका ढोल नगाड़ा बजाकर तथा फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया, वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई को इतना बढ़ा दिया है कि जनता में हाहाकार मचा हुआ है उन्होंने कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठी सरकार है उन्होंने कहा था की नौकरी के नए आयाम खोलेंगे जो नहीं खोले और नौकरियां खत्म कर दी गई, उन्होंने कहा था की किसन की आय दुगनी कर देंगे, आज किसान दुखी है, किसान सम्मन निधि कभी किसान के खाते में आती है कभी नहीं इलेक्शन के समय पर किसान सम्मन निधि दी जा रही है उन्होंने कहा कि हमें जनता का प्यार आशीर्वाद भरपूर सहयोग मिल रहा है जब आप 4 तारीख को रिजल्ट देखेंगे तों वीरेंद्र रावत जीतेगा, बल्कि हम लोकसभा की पांचो सिटे जीतेंगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारा एजेंडा 72 सूत्रीय कार्यक्रम का एजेंडा है जो जनता के सभी वर्ग के लोगों के हित में कार्य करेगा, हमने इसमें दल्लावाला से लेकर विंडू खड़क तक विंडो खड़क से लेमन अप तक सभी ग्रामों की आवश्यकताओं को देखा है किस गांव में किस शहर में क्या आवश्यकता है अगर मुझे जनता ने एमपी बनाया तो उसे पूरा कर करने का कार्य करूंगा है
The post लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत पहुंचे खानपुर, ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत first appeared on viratuttarakhand.