-उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता पर्सनल इंटरव्यू में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार
-व्यापारी अनुज गर्ग व बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर रिचा गर्ग की बेटी है नन्दनी
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार की उभरती टीन मॉडल नंदिनी गर्ग ने देश में मॉडलिंग की दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। जयपुर में चल रही मिस टीन इंडिया दिवा 2025 प्रतियोगिता में टॉप 16 में स्थान बनाया है। साथ ही पर्सनल इंटरव्यू में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार पाकर हरिद्वार उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
मिस टीन दीवा 2025 प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए टॉप 16 में जगह बनाई और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। मोती बाजार के व्यापारी अनुज गर्ग और बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर रिचा गर्ग की बेटी नंदिनी गर्ग ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
प्रतियोगिता में नंदिनी को बेस्ट पर्सनल इंटरव्यू अवार्ड प्रदान किया गया, जो उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व की पहचान है। उनकी इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है।
महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज महिला विंग की अध्यक्ष रुचि डोलिया और उनकी टीम ने नंदिनी के माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नंदिनी भविष्य में अपने सपनों को साकार कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
