Mon. Dec 22nd, 2025

*कोतवाली रानीपुर*

*मानवता को शर्मसार करती घटना पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, 05 आरोपी गिरफ्तार*

*सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो, महिला को खम्बे से बांधकर की थी मारपीट*

*पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में दर्ज किया गया था मुकदमा*

*आरोपियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी ने दिए थे निर्देश*

दिनांक 20.12.2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला को खंबे से बांधकर उससे मारपीट की जा रही थी। वायरल वीडिया की जांच करने पर सामने आया कि उक्त वीडियो लेवर कालोनी सेक्टर 02 B.H.E.L. का है। पीड़ित महिला के बेटे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में 06 नफर आरोपित के खिलाफ मु0अ0सं0-495/2025 धारा 79, 117(4), 126(2), 127(2), 115(2), 352, 351 बी.एन.एस. दर्ज किया गया।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 01 महिला सहित कुल 05 आरोपित को हिरासत में लिया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*पकड़े गए आरोपित-*

1- राहुल पुत्र मुन्दिका प्रसाद

2- इन्दर पुत्र मुन्दिका प्रसाद

3- राकेश पुत्र रामशरण

4-आशु पुत्र सोनू

5- महिला

समस्त निवासी लेबर कालोनी रानीपुर

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार

2- अ0उ0नि0 अशोक कुमार

3- हे0का0 कृपाल सिंह

4- कां0 नरेन्द्र राणा

5- म0का0 अनीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *