Tue. Dec 23rd, 2025

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय महेंद्र भट्ट जी ने सभी कार्यकर्ताओं अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का 25 दिसंबर को जन्म शताब्दी है हम सभी जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेई जी दूरदर्शी राजनेता थे जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में अग्रसर किया उनके सुशासन की विरासत में पोखरण द्वितीय परियोजना कारगिल युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं उनकी विरासत को सम्मान देने और नागरिकों को प्रेरित करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। जो की 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भावपूर्ण संदेश में लिखा है कि 25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति एवं भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को उसे आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है जिन्होंने अपनी सौम्यता सहजता और सहृदय से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई है। हमने कार्यक्रम के लिए जिला स्तर मंडल स्तर एवं मोर्चा के स्तर पर टोलिया बना दी हैं 24 दिसंबर को भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में सभी प्रतिमाओं एवं स्मारकों की सफाई एवं रखरखाव किया जाएगा 24 दिसंबर शाम को अटल जी की प्रतिमा एवं चित्र के सामने दीप प्रज्वलन किया जाएगा साथ ही सभी कार्यों पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया और महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी के द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज हित में काम कर रही है अटल जी की राजनीतिक यात्रा एवं सुशासन में देश का चौहमुखी विकास हुआ है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अटल जी को अपना आदर्श मानकर समाज हित में लगातार सेवा भाव से कार्य कर रहा है देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अटल जी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं जो सपना अटल जी ने देखा था आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वह सपना साकार कर रहे हैं हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशताब्दी को हर्ष उल्लास के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लेकर मनाएंगे।

कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा कोउ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी राकेश गिरी अनिल गोयल पुनीत मित्तल दर्जाधारी मंत्री डॉ देवेंद्र भशीन श्रीमती विनोद उनियाल श्याम अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों संकेत नौटियाल राजेश कंबोज संध्या थापा ओम कक्कड़ महानगर महामंत्री विजेंद्र सपलियाल मंत्री मोहित शर्मा जगदीश सेमवाल अक्षत जैन संदीप बिजलवान महिपाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *