Thu. Aug 21st, 2025

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने कढ़ी चावल हलवा का भोग प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पर्व और त्यौहार भारतीय संस्कृति की पहचान है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोग आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में सभी प्रमुख त्योहार धूमधाम से मनाते चले आ रहे है। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। आलोक गिरी महाराज का आभार जताते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हर निमंत्रण पर वें स्वयं भी मौजूद रहने का प्रयास करते हैं। आज भी वें गैरसैंण में विधानसभा सत्र संपन्न होने के उपरांत सीधे कार्यक्रम में पहुंचे हैं। आलोक गिरी महाराज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ छठी महोत्सव मनाने की परंपरा पुरातन काल से है। आज भी बड़ी संख्या में लोग परंपरा का निर्वहन करते चले आ रहे हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर में छठी महोत्सव मनाया गया। हवन पूजन का कार्यक्रम पं आशु झा ने संपन्न कराया। इसके उपरांत कन्या, ब्राह्मण और संतों को भोजन प्रसाद एवं दक्षिणा देकर विदा करने के उपरांत सभी भक्तों के लिए भंडारा शुरू किया गया। देर शाम तक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बताते चलें कि मंदिर के प्रबंधक स्वामी आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस कड़ी में गुरुवार को हवन पूजन के उपरांत भक्तों के लिए भंडारा शुरू किया गया।इस मौके पर पार्षद नागेन्द्र राणा, अनिल मिश्रा, काली प्रसाद शाह विष्णु देव ठेकेदार, कुलदीप शाह, डॉ नारायण पंडित, सचिन चौधरी संतोष कुमार, पंडित विनय मिश्रा, आशीष जोशी, प्रांजल शर्मा, मोती बाबा, अंकुर बिस्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed