पुलिस अधीक्षक जी0आर0पी0 द्वारा पुलिस लाईन जीआरपी में किया गया ध्वजारोहण
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुश्री अरुण भारती, पुलिस अधीक्षक जीआरपी महोदया द्वारा पुलिस लाईन जीआरपी में निर्धारित समयानुसार सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय संविधान की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा गणत्रंत दिवस 2026 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न पदक, सम्मान चिह्न व मैडल से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए।
इस दौरान जीआरपी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

बाद ध्वजारोहण के जीआरपी पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय जीआरपी के नेतृत्व में *खेल प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमें जीआरपी और एटीएस के द्वारा रस्साकशी व जीआरपी और एटीएस की महिलाओं व बच्चों द्वारा *मैजिकल चेयर, चम्मच दौड़, थ्री लेग्ड रेस, बकेट बॉल व जीआरपी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा मटका फोड* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जीआरपी के सभी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकियों पर ध्वजारोहण किया गया।
