Tue. Jan 27th, 2026

हरिद्वार । गणतंत्र दिवस 2026 की भव्य परेड में उत्तराखण्ड सरकार से जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री/पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने समर्पित उत्कृष्ठ कार्यों के लिए इंडियन रेडक्रास चेयरमेन उत्तराखण्ड डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित
जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड़ मैदान में गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर आयोजित भव्य परेड़ में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन, सांस्कृतिक, सिंचाई एवं जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन प्रो. डॉ. नरेश चौधरी को अपने मूल दात्यिवों के अतिरिक्त समर्पित उत्कृष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अपने- अपने मूल दायित्वों का निर्वहन सभी करते हैं परन्तु डॉ. नरेश चौधरी जैसे व्यक्ति समाज में अतिरिक्त सामाजिक सेवाओं एवं चुनौती पूर्ण कार्यों में अग्रणीय भूमिका से अलग उल्लेखनीय स्थान रखते हैं तथा उनको राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मिले सम्मान से अन्य सामाजिक स्वयंसेवकों को भी समर्पित सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा, जितेन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक देहात शेखर सुयाल, पुलिस अधीक्षक नगर अभय प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, सीओ विवेक सिंह, नरेन्द्र पंत, अभिनय चौधरी, संजय चौहान, विपेन्द्र सिंह, श्रीमती जूही मनराल, नताशा, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर विशेष रूप से बधाई दी।
डॉ. नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय- समय पर प्राप्त होने वालेे सम्मान से मुझे प्रेरणादायक ऊर्जा मिलती है साथ ही साथ जो आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है वह अतुलनीय है। डॉ. नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतको को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया। जो अपनी शुभकामनाओं से और अधिक ऊर्जा से समर्पित सामाजिक सेवाओं के लिये प्रेरित करते हैं तथा समाज के चुनौतीपूर्ण कार्य को उत्कृष्ठ रूप से सम्पन्न करने में मेरी मद्द करते हैं। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी इस प्रकार सार्वजनिक रूप से प्राप्त सम्मान ही है जो मुझे अधिक से अधिक अतिरिक्त कार्यों के लिए स्वंय पहल कर एक विशेष शक्ति प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *