हरिद्वार। “पंचायती रूल एंड जेंडर अवेयरनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” प्रगति संस्था की ओर से दो दिवसीय कानूनी साक्षरता व महिला अधिकार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बहादराबाद स्थित एक होटल में किया गया |
बुधवार को समाप्त हुए प्रशिक्षण शिविर में बहादराबाद ब्लॉक के समूह की महिलाएं, आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर एवं समुदाय की 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, देहरादून की पूर्व सदस्य पूजा शर्मा व बाल कल्याण समिति हरिद्वार की सदस्य बेबी नाज ने प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानून के बारे में बताया। उन्होंने कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्प्रेरण, रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम (पोश अधिनियम) बच्चों से जुड़ी स्कीम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। प्रगति संस्था की सदस्य रेखा पुंडीर, पुष्पा बिष्ट एवं शिवांगी नेगी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा व पौश एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाएं घरेलू हिंसा व कार्य स्थल पर सुरक्षित दायरा तय कर सकती है । शिविर में साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी गई |