Mon. Dec 15th, 2025

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज 27वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी।*

*जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।*

*जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे है निगरानी*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।*

*हरिद्वार।  मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ , सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 27वें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि जमालपुर कलां, मिस्सरपुर क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य कराया गया तथा सलेमपुर में जिन दुकानों के बाहर गंदगी पाई गई उनके चालान किए गए।

अधिशासी अभियंता लोनिवि ने अवगत कराया है कि आज हिल बाईपास एक्सटेंशन में सड़क किनारे झाड़ियों एवं घास की कटान की गई साथ ही सड़क की साफ सफाई कराई गई।

विकास खंड अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया ।

खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट ने अवगत कराया है कि लक्सर क्षेत्रांतर्गत रायसी रोड पर साफ सफाई का कार्य किया गया।

डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि महिला मंगल दल द्वारा गिद्दावली खानपुर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर  में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

बीडीओ भगवानपुर ने अवगत कार्य है कि ग्राम पंचायत चुड़ियाला मोहनपुर,रायपुर मार्ग पर एवं भगवानपुर तालाब के पास साफ सफाई का कार्य कराया गया।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कार्य है कि जिला पंचायत द्वारा आज टोल प्लाजा एनएच से बहादराबाद ग्रामीण रूट को जाने वाले मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के देसी विदेशी मदिरा के दुकानों एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई कराई जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed