*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही*
*बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास पुलिस टीम की औचक छापेमारी*
*04 महिलाएं आयी कार्यवाही की जद में, राहगीरों को लुभाने के लिए कर रही थी अश्लील इशारे*
*बस स्टेशन के पास हुई कार्यवाही का स्थानीय लोगों और यात्रियों ने किया स्वागत*
*जिस्मफरोशी से मुनाफा कमा रहे तत्वों को हरिद्वार पुलिस का अल्टीमेटम*
कुछ महिलाओं द्वारा अश्लील इशारे कर परेशान करने के संबंध में स्थानीय लोगों एवं यात्रियों द्वारा की जा रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आज दिनाँक 13-08-25 को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास औचक दबिश दी।
एसएसपी श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर की गई इस छापेमारी में रेलवे स्टेशन के गेट न0 5 के पास से 04 महिलायें जो सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली हरिद्वार में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का स्थानीय व्यापारियों, आमजन एवं यात्रियों द्वारा स्वागत करते हुए धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ रहे इन तत्वों पर निरंतर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।
*विवरण आरोपित-*
1- महिला निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश
2- महिला निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
3- महिला निवासी पानीपत हरियाणा
4- महिला निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1 – प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
2- निरीक्षक विरेन्द्र चन्द रमोला
3- उ0नि0 सुनील पन्त
4- म0हे0का शारदा
5- म0कां0 भारती रावत
6- का0 आनन्द तोमर