Tue. Jan 27th, 2026

हरिद्वार। ज्वालापुर हरिद्वार  आज रात्रि में बदले मौसम ने अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने सर्दी बढ़ा दी है. जिसके चलते  तेज मेघ गर्जना के साथ ओलावृष्टि भी हुई।

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है हरिद्वार सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आजरात्रि-रुककर बारिश हो रही है. एक तरफ जहां इस बारिश को रबी की फसलों के लिए ‘अमृत’ माना जा रहा है, वहीं अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ी सर्दी ने आमजन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

ज्वालापुर में बरसे ओले

ज्वालापुर हरिद्वार में आज पूरे दिन ही बादलों की आवाजाही जारी थी। दोपहर होते-होते आसमान काले बादलों से घिर गया और रात्रि में तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. देखते ही देखते कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. अचानक बढ़ी इस गलन ने लोगों को घरों में एक बार फिर से दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *