हरिद्वार। ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का उद्धघाटन जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व क्षेत्रीय पार्षद सोहित सेठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि उनका फोकस जनहित पर रहता है, कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है।
पार्षद सोहित सेठी ने कहा की कांग्रेस हमेशा आमजन गरीब पिछड़ों की हितैषी एवं उनके कल्याण के लिए कार्य करती है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनंत पाण्डेय, दीपक कोरी, आशा कोरी, पंकज कुमार, शोभित गुप्ता, केशवानंद भट्ट, विजय कुमार, मोना देवी, सोनी, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।
