हरिद्वार : जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को भोजनालयों के भोजन की गुणवत्ता में कमी होने, खाने-पीने के सामान में मिलावट होने तथा सिंगिल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने की इधर शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे तत्वों के विरुद्ध छापेमारी की सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम हरिद्वार, खाद्य सुरक्षा विभाग, एसडीएम सदर तथा संबंधित विभागों को दिये, जिसके क्रम में नगर आयुक्त श्री वरुण चौधरी के निर्देशन में रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों-रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आस पास के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए दुकानों में वृहद छापेमारी की कार्रवाई की गयी l छापेमारी की संयुक्त टीम जिस इलाके में पहुँच रही थी, वहाँ दुकानदारों में हड़कम्प मच जा रही थीl छापेमारी की संयुक्त टीम निरीक्षण करते हुए बस अड्डा के निकट गुरु नानक भोजनालय व जे एंड के भोजनालय, मां गंगा भोजनालय आदि स्थानों में पहुँची, जिसके क्रम में 12 दुकानों की चैकिंग के दौरान 04 सैंपल, जिसमें पकोड़ी, चना चाट एवम दूध और दही के लिए 03 खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस , 08 प्रतिष्ठानों के एंटी लिट्रिंग एवम पॉलिथीन में चालान कर 7500 रुपए वसूल किये गये।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं l
छापेमारी के दौरान एसएनए श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती रेखा आर्य, फूड इंस्पेक्टर श्री कपिल देव, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत, धीरेंद्र सेमवाल सहित पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे ।
The post जिलाधिकारी के निर्देश पर हरिद्वार में भोजनालयों व दुकानों पर छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प first appeared on viratuttarakhand.