Wed. Aug 13th, 2025

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये। विद्यालयों में बच्चों के पठन पाठन के लिए स्वच्छ माहौल मिले, शिक्षण कार्य समय से सम्पादित हों तथा समय-समय पर बच्चों बौद्धिक परीक्षण के लिए टेस्ट लिये जाये। उन्होंने समग्र शिक्षा जनपद हरिद्वार में संचालित तथा गतिमान गतिविधियों हेतु स्वीकृत बजट के नियमानुसार समय पर उपभोग करने तथा शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों सहित जिला परियोजना कार्यालय के समस्त समन्वयकों को निर्देशित किया है कि जनपद के सभी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, सभी शिक्षक इस दिशा में लगन एवं मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करे ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके ।

उन्होंने पीएमश्री अटल उत्कृष्ट स्कूलों में जो भी कार्य किए जा रहे है वह गुणवत्ता पूर्ण हो,उन्होंने जनपद के सभी स्कूलों में रीडिंग रूम की व्यवस्था के साथ ही सभी स्कूलों एवं विद्यालयों में विद्युत लाइट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।ताकि कम रोशनी के कारण छात्र छात्राओं के पठान कार्य में बाधा न होने पाए।

उन्होंने जनपद के सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के साथ ही सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जो भी स्कूलों में जो भी सामान क्रय किया जाता है उससे जेएम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिए है कि जो भवन जीर्णशीन हो गए है तथा उन्हें निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की करवाई तत्परता से की जाए।उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जिन स्कूलों एवं विद्यालयों में चार दीवारी का कार्य किया जाना है उन्हें मनरेगा के माध्यम से ठीक कराने के लिए प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग एवं विभाग के साथ मिलकर कार्य करने वाले सीएसआर, सस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को भी बैठक ली। शिक्षा विभाग के द्वारा निपुण भारत मिशन के अर्न्तगत किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत जनपद में चलाई जा रही योजनाओं एवं किए जा रहे कार्यों के संबंध में स्लाइड शो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल सहित जनपद के समस्त खण्ड, उप शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय के समस्त समन्वयकों, कार्मिकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *