Wed. Aug 20th, 2025

राज्यमंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री धामी ने दिये झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण के आदेश, जनपद के अनुसूचित जाति बाहूल्य गांव में लगाये जायेंगें डॉॅ0 भीम राव अम्बेड़कर समाज कल्याण षिविर

रूड़की । पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा के पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु आदेश प्रदान किये हैं। इस संदर्भ में जानकारी देेते हुए पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि जिन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर पंच तीर्थ स्थान बनाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की और उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के नाम पर नन्हेडा अनन्तपुर, तांषीपुर, ठस्का, ड़ेलना एवं शेरपुर खेलमऊ में बाबा साहेब अम्बेडकर पार्कों में सौन्दर्यकरण करने का निर्णय लेकर दलित सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि गांव ठस्का एवं ग्राम ड़ेलना में पहले ही अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण व प्रतिमा का अनावरण हो चुका है वहीं नन्हेड़ा अनन्तपुर में 24 लाख 76 हजार रूपये, तांसीपुर में 11 लाख 86 हजार रूपये एवं वर्तमान विधायक श्री वीरेन्द्र कुमार जाती जी के गांव षेरपुर खेलमऊ में 24 लाख 97 हजार 500 रूपये कुल 61 लाख 59 हजार 500 रूपये की लागत से तीनों पार्कों का सौन्दर्यकरण की निविदाएं तत्काल जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आमंत्रित की जायेगी एवं सालियर बारात घर के प्रागंण में शीघ्र ही अम्बेडकर प्रतिमा का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे द्वारा भी आपके सेवक के रूप में विधायक रहते हुए झबरेड़ा विधानसभा के अंदर कई सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य कराकर झबरेड़ा के लोगों का दिल जीता यह भी इसलिए हुआ कि प्रदेष के अंदर भाजपा की सरकार थी और आज भी जो कार्य हो रहे हैं वो भाजपा की सरकार के द्वारा ही कराया जाना संभव हो रहा है इसके लिए भी मैं बार-बार भाजपा सरकार का धन्यवाद का ज्ञापित करता हूँ इसके साथ ही मैं पूर्व क्षेत्रीय सांसद एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा मेरे प्रस्ताव पर ष्षासनादेष जारी कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा हर सरकारी कार्यालय में लगाई गई इसके लिए मैं श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हू और पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द जी का भी मैं सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और पुनः एक निवेदन करना चाहता हूं कि विधायक भले ही झबरेड़ा से कांग्रेस का हो लेकिन आज भी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मेरे एवं और पार्टी के पदाधिकारियों के प्रस्तावों पर राज्य योजना से जो कार्य हो रहे है चाहे वह किसी भी विभाग से हो, वह किसी से छुपे नहीं है। इसलिए विधायक पदकरे कि उनके विधायक रहते हुए आज भी मेरे द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर भाजपा सरकार एवं भाजपा संगठन झबरेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक विकास कार्य करा रहे है और कराते रहंेगे। और झबरेड़ा की जनता इस बार जरूर हरिद्वार के अन्दर सभी विधानसभा में कमल खिलायेगी।

इसके साथ ही श्री देषराज कर्णवाल ने बताया की उनके द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में डॉॅ0 भीम राव अम्बेड़कर समाज कल्याण षिविर लगाये जायेगें जिनके माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएँ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचेगी। इन षिविरों के सफल आयोजन हेतू श्री कर्णवाल द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर के आवष्यक निर्देष दिये जा रहे है। इसी क्रम में आज उनके द्वारा रूड़की ब्लॉक सभागार में सभी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकरी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी, समस्त रेखीय विभाग के अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *