खानपुर। उमेश कुमार शर्मा जी ने अपनी ही विधानसभा में रोड शो निकाला। प्रत्याशी उमेश कुमार शर्मा जी का रोड शो देखकर लगता है कि जनता आवाम उन पर काफी मेहरबान है। उनका काफिला देखकर लगता है कि जनता काफी हद तक उमेश कुमार जी को मानती है। जनता उनकी इज्जत करती है, उनका सम्मान करती है। काफी गांव वालों ने रोड शो में उनका बहुत-बहुत सम्मान भी किया। जनता ने फूल वर्ष करके ढोल नगाड़ों के साथ उमेश कुमार जी का भव्य स्वागत किया। अब देखना यह है कि जैसे यह जनता उमेश कुमार जी का इतना स्वागत कर रही है, क्या उमेश कुमार जीत पाएंगे ?
The post खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार शर्मा जी ने निकाला रोड शो first appeared on viratuttarakhand.