Thu. Jul 31st, 2025

मानस-योग पीठ, ब्रह्मवर्त्त, धनौरी, हरिद्वार तथा श्री अवधूत मंडल आश्रम सिंहद्वार, हरिद्वार के द्वारा संयुक्त रूप से कांवड़ मेला-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टर्स का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. सिंह, सीएमओ हरिद्वार के साथ ही साथ डाॅ. नरेश कुमार, डॉ. स्वास्तिक जैन, डाॅ. राव अकरम डॉ. विनय, डाॅ. हेमंत, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. ओसामा, डाॅ. दीपांनशु, डाॅ. ओम नारायण, डाॅ. इरफान, डाॅ. अभय, डाॅ. अतुल, डाॅ. संजीव, नर्स सिमरन, रिया प्रिंस तथा पैरामेडिकल स्टाफ को, जिला प्रशासन और मानस-योग पीठ, ब्रह्मवर्त्त, धनौरी, हरिद्वार की ओर से 10 से 23 जुलाई 2025 तक चिकित्सा शिविर-आश्रम मानस-योग पीठ, ब्रह्मवर्त्त, धनौरी के सफल संचालन के लिए तथा उनकी अनुकरणीय सेवाओं और प्रयासों के लिए महामण्डलेश्वर डाॅ. स्वामी संतोषानंद देव जी, पीठाधीश्वर श्री अवधूत मंडल आश्रम सिंहद्वार, हरिद्वार एवं डाॅ. आत्मयोग समप्रभा: (डाॅ. उर्मिला पांडे) के द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आर.के. सिंह, सीएमओ, हरिद्वार ने बताया लगभग 2 लाख लोगों को त्वरित चिकित्सा, एवं निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। महामण्डलेश्वर डाॅ. स्वामी संतोषानंद देव जी, ने कावंड़-मेला का सफलतापूर्वक संपन्न होना सभी विभागों के साथ ही साथ डॉक्टर्स की भी बड़ी भूमिका है।

डॉ. आत्मयोग समप्रभा: (डाॅ. उर्मिला पांडे) ने कहा कि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कर्तव्यनिष्ठा से किया गया कार्य वास्तव में कर्म योग है। मेला ड्यूटी के समय डाक्टर्स की प्रेरणादायी सेवाओं से लोगों ने समझा कि जान है तो जहान है। डॉ. मनीषा एवं राजेंद्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *