Sun. Aug 10th, 2025

***जबरदस्त पुर जौरासी गांव में बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी निर्माण की राह आसान, ग्राम प्रधान ने दिया लिखित आश्वासन 

हरिद्वार।‌ बाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तराखंड उन्नति के पथ पर अग्रसर है। सरकार के सहयोग से जबरदस्त पुर, जौरासी गांव में बाइटवेव इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बकायदा ग्राम प्रधान की ओर से महानिदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय एवं उत्तराखंड सरकार को लिखित आश्वासन दिया गया है। स्मार्ट सिटी का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत नीश्चित तौर पर युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा एवं पलायन पर रोक लगेगी।

गौरतलब है कि हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना के बाद अब बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का निर्माण हरिद्वार ज़िले की रुड़की तहसील में स्थित डण्डेढ़ी गांव में होने जा रहा है। ग्राम प्रधान विकास सैनी ने डण्डेढी, खटकी, खटका, अहतमाल, मुस्तफाबाद, उल्हेड़ी, भैसाहेड़ी एवं सुदेड़ी में प्रस्तावित 1831 एकड़ भूमि बनने जा रहे

बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए भूमि उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन महानिदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय एवं उत्तराखंड सरकार को दिया है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार की ओर से जबरदस्त पुर जौरासी गाँव में भी औद्योगिक केंद्र स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान संगीता देवी ने भी गांव में उद्योग स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए हरसंभव सहयोग का लिखित में आश्वासन दिया है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी समर्थन जुटाने की बात कही है। इस मौके पर महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि जनपद हरिद्वार में विकास की गंगा बहने जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों को भी इसका भरपूर लाभ होगा। उन्होंने रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पलायन पर भी रोक लगेगी। डण्डेढ़ी के बाद जबरदस्त पुर गांव में स्मार्ट सिटी का निर्माण क्षेत्र की तकदीर बदल कर रख देगा। जबरदस्त पुर ग्राम प्रधान संगीता देवी की ओर बुलाई गई ग्राम पंचायत की बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में ग्राम प्रधान संगीता देवी ने कहा ग्रामीणों के सामने अपना भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर हाथ आया है। इसे किसी भी सूरत में नहीं गंवाना चाहिए। उन्होंने रैंकर्स हास्पिटल के संस्थापक एवं बाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य का भी आभार जताया। बैठक में ग्राम प्रधान डण्डेढी विकास सैनी, खटकी के ग्राम प्रधान शौकिन और रतनपुर के ग्राम प्रधान मीर आजम सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर बाइटवेव औद्योगिक स्मार्ट सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए महानिदेशक उद्योग उद्योग निदेशालय एवं उत्तराखंड सरकार को लिखित आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार ज़िले की रुड़की तहसील में स्थित जबरदस्त पुर जौरासी एक गाँव है। जों उप-ज़िला मुख्यालय रुड़की (तहसीलदार कार्यालय) से 6 किमी और ज़िला मुख्यालय हरिद्वार से 38 किमी दूर स्थित है। 2009 के आँकड़ों के अनुसार, ज़ोरासी ज़बरदस्त पुर, ज़बरदस्त पुर गाँव की एक ग्राम पंचायत है।

ज़बरदस्त पुर का कुल क्षेत्रफल 21.15 हेक्टेयर है। यह गाँव राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व के लिए खानपुर विधानसभा क्षेत्र और राष्ट्रीय संसदीय चुनावों के लिए हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *